नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को IRCTC घोटाले में जमानत दे दी है। IRCTC घोटाले में पटियाला हाउस कोर्ट ने लालू यादव समेत उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को जमानत दे दी दी है। IRCTC घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर है।

लालू यादव इस समय जेल में बंद हैं। पटियाला हाउस कोर्ट के इस फैसले से लालू यादव को कोई राहत मिलने वाली नहीं है। लालू को भले ही IRCTC घोटाले के मामले में जमानत मिल गई हो लेकिन वह अब भी चारा घोटाला केस में जेल में ही रहेंगे। 1 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से यह जमानत राशि तय हुई है। सुनवाई की अगली तारीख 11 फरवरी है।