मदुरै: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिनाडु दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के मदुरै में 1,264 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एम्स की आधारशिला रखी। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने आयुष्मान भारत योजना को लागू किया। ताकि देश के हर परिवार को स्वास्थ्य का लाभ मिले।एनडीए सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को बहुत प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने आगे कहा कि एम्स का उद्घाटन करने पर मुझे खुशी है और सभी लोग ठीक रहे और उनका सस्ते में इलाज हो। यहीं हमारी सरकार का लक्ष्य भी है।

पीएम ने कहा कि साल 2015-16 के बजट में ही तमिलनाडु में एम्स को मंजूरी दी गई थी और इसकी लागत के लिए करोड़ों रुपये का मंजूरी भी दे दी गई है।

तमिलनाडु में स्वास्थ्य सेवा की दिशा में पीएम का मदुरई दौरा बेहद अहम है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट पहले ही एम्स को मंजूरी दे चुकी थी। ये अस्पताल सितंबर 2022 तक बनकर तैयार होगा। यहां इलाज से लेकर पढ़ाई तक होगी। बीजेपी दक्षिण भारत में अपने अभियान की शुरुवात इस घोषणा के साथ करना चाह रही है।