लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनाए गए गोमती रिवर फ्रंट में घोटाले की बात सामने आई थी, जिसकी जांच की जा रही है। इसी बीच गुरुवार (24 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई राज्यों में छापेमारी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शामिल है। ये छापेमारी इंजीनियरिंग और ठेकेदारों के घरों पर चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम लखनऊ स्थित गोमती नगर के विशाल खण्ड और राजाजीपुरम इलाके में छापेमारी कर रही है। ईडी इंजीनियरों और ठेकेदारों के घरों पर छापेमारी कर रही है। वहीं, राजस्थान के भिवाड़ी, हरियाणा के गुरुग्राम, नोएडा के सेक्टर-62 स्थित आईथम टॉवर में छापेमारी की बात कही जा रही है।