नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने भारतीय एजेंसियों को एक और बड़ा झटका दे दिया है। एंटीगुआ की नागरिकता हासिल कर चुके मेहुल चोकसी ने भारत की नागरिकता छोड़ दी है। उसने अपना भारतीय पासपोर्ट भी एंटीगुआ हाई कमीशन में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि चोकसी 14 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोपी है। इस मामले में नीरव मोदी भी आरोपी है।

इससे पहले भारतीय एजेंसियां मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए लगातार कोशिशें कर रही थी। रविवार को प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई भी होनी थी लेकिन उससे पहले ही उसने खुद को आधिकारिक तौर पर एंटीगुआ का नागरिक घोषित कर दिया। चोकसी के वकीलों का मानना है कि इससे भारतीय एजेंसियों को झटका लगा है।

मेहुल चोकसी ने जो पासपोर्ट जमा करवाया उसका नंबर Z3396732 है। इसके लिए कुल 177 डॉलर की फीस भी जमा करवाई गई। प्रत्यर्पण की पिछली सुनवाई में चोकसी ने स्वास्थ्य का हवाला देते भारत आने से इनकार कर दिया था।