नई दिल्ली: आम चुनाव 2019 के मद्देनजर राजनीतिक दल सियासी समीकरणों के जरिए एक दूसरे को पटखनी देने की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच ये खबर आ रही है कि चुनाव आयोग मार्च के पहले हफ्ते आम चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर सकता है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून का खत्म हो रहा है। पीटीआई के मुताबिक चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए चरणों के बारे में फैसला अपने अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की उपलब्धता के आधार पर चरणों के बारे में फैसला किया जाएगा।

इस बात की संभावना है कि आम चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभाओं का चुनाव कराया जाएगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाएगा। जम्मू-कश्मीर की विधानसभा को पिछले साल नवंबर में भंग किया गया था और 6 महीने की तय समय सीमा में चुनाव कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। लेकिन घाटी की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आम चुनाव से पहले चुनाव कराया जा सकता है।