लखनऊ: फाईनेंशियल टाईम्स, लंदन की अंतर्राष्ट्रीय मैग्ज़ीन, ' बैंकर' के बैंक आॅफ द ईयर अवार्ड्स 2018 में एचडीएफसी बैंक को भारत के सर्वोच्च बैंक के रूप में चुना गया है।

विजेताओं को चुनने के लिए बैंकर ने ऐसे बैंक चुने हैं, जिन्होंने नए उत्पादों, सेवाओं के विकास एवं नई टेक्नाॅलाॅजी के उपयोग में अपनी कुशलताका परिचय देते हुए मजबूत वित्तीय परिणाम दिए हैं। इस साल बैंकर ने दुनिया के 140 देशों में पिछले 12 महीनों के प्रदर्षन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ बैंक चुने और छः क्षेत्रीय विजेताओं के साथ एक वैश्विक विजेता को भी चुना।

बैंक का प्रोफाईल देते हुए मैग्ज़ीन ने लिखा, ‘‘सबसे दूरदराज के एवं वित्तीय समस्या वाले ग्राहकों को भी बैंकिंग उपलब्ध कराके एचडीएफसी बैंक ने 2018 के लिए भारत में बैंक आॅफ द ईयर का सम्मान जीत लिया।’’

अवार्ड के बारे में श्री आदित्य पुरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘मैं बैंक में अपने सभी सहकर्मियों की ओर से आभारपूर्वक यह पुरस्कार स्वीकार करता हूँ। इन सहकर्मियों के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। मैं इस अवसर पर अपने सभी ग्राहकों व हितधारकों को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने हमारे अंदर अपना भरोसा कायम रखा। हम उनकी ओर इसे अपनी अतिरिक्त जिम्मेदारी के रूप में देखते हैं।’’