नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है। पंजाब से विधायक सुखपाल खैरा ने रविवार को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

पार्टी छोड़ने के साथ ही सुखपाल खैरा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। खैरा ने केजरीवाल को एक पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी उस विचारधारा और सिद्धांतों से पूरी तरह से भटक गई है, जिस पर अन्ना हजारे आंदोलन के बाद इसका गठन हुआ था।

बता दें कि इससे पहले पंजाब आम आदमी पार्टी नेता और सिख विरोधी दंगे के वकील हरविंदर सिंह फुलका ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीटर के जरिए गुरुवार को दी थी। उन्होंने कहा था कि वे अपना इस्तीफा 'आप' चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंप चुके हैं।