श्रेणियाँ: राजनीति

अखिलेश बोले, बीजेपी आज जो कर रही है कल उसके साथ भी वही होगा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी जो संस्कृति छोड़ कर जा रही है, आने वाले समय में उसे भी उसका सामना करना पड़ेगा। यादव ने कहा कि भाजपा ने अपना रंग दिखा दिया है, उसके पास जो भी है, वह चुनाव में उसका प्रयोग करेगी। चाहे सीबीआई हो या पैसा। बीजेपी ने पिछले चुनावों में 5 हजार करोड़ रुपया खर्च किया था। पता नहीं किसे-किसे और कहां-कहां पैसा मिला होगा। इस बार सरकार के पास सीबीआई है। तो वह सीबीआई का प्रयोग करेगी। लेकिन यह भी समझ ले कि वोट जनता डालती है। सीबीआई नहीं। उन्होंने कहा कि पार्टियां गठबंधन करेंगी। चुनाव लड़ेंगी और जनता वोट डालेगी। सीबीआई को जो करना होगा, वह करेगी।

सपा प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छा है कि हमें एक बार फिर सीबीआई से मिलने का मौका मिलेगा। एक बार कांग्रेस के समय में भी ऐसा हुआ था। अब भाजपा के समय में हो रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर किसी मामले में सीबीआई कुछ पूछेगी तो हम जवाब दे देंगे लेकिन भाजपा को देश की जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई का स्वागत है। हमें एक बार और उनसे मिलने का मौका मिलेगा। सीबीआई की निष्पक्षता के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सीबीआई की निष्पक्षता पर हम नहीं, आप लोग आकलन कीजिए। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के 100 दिन और बचे हैं लोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा ने राजनीति में शिष्टाचार खत्म कर दिया है। बीजेपी चाहती है जिस तरह से कांग्रेस उसे चोर बोल रही है, हम लोग भी उसी तरह से भाजपा को चोर-चोर बोलें। लेकिन हम समाजवादी लोग अपना शिष्टाचार नहीं छोड़ते हैं।

बसपा के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा। मीडिया को जल्दी ही बुलाकर जानकारी दी जाएगी। कुछ भी होगा तो आपके सामने जरूर आएगा। श्री यादव ने कहा कि पूरे देश में किसान, व्यापारी, नौजवान सब लोग परिवर्तन चाहते हैं। भाजपा ने राजनीति में जो सिखाया अब दूसरे दल भी वही कर रहे हैं। बीजेपी ने देश भर में ना जाने कितने दलों के साथ गठबंधन किया है। अब सपा, बसपा भी अपना गणित ठीक कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर सीबीआई के जरिए डराने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि वोट सीबीआई नहीं डालेगी, वोट जनता डालेगी। बीजेपी के लोगों को याद रहे कि जो संस्कृति छोड़ कर जा रहे हैं। आने वाले समय में उन्हें भी उसका सामना करना पड़ेगा। गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह फैसला दोनों दलों के नेता करेंगे कि गठबंधन में किसे शामिल करना है या नहीं करना है।

Share

हाल की खबर

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024