मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना के नेता संजय राउत ने विवादित बयान दे दिया है। शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि हम मनमोहन सिंह को एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर के तौर नहीं देखते है। वह एक सफल पीएम थे।

उन्होंने पूर्व पीएम की तारीफ करते हुए कहा, देश में नरसिम्हा राव के बाद, अगर कोई सफल प्रधानमंत्री मिला तो वे मनमोहन सिंह ही थे। उन्होंने कहा, अगर 10 सालों तक कोई देश का प्रधानमंत्री रहता है और लोगों उसकी अब भी इज्जत करते हैं।

बता दें कि कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि इस फिल्म से बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने को कोशिश कर रही है। बीजेपी ने इस फिल्म का ट्रेलर भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था।