नई दिल्ली: राफेल विवाद के बीच राहुल ने शुक्रवार को पहली बार राम मंदिर मुद्दे पर बात की. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में 'राम मंदिर' को कांग्रेस पार्टी का चुनावी एजेंडा होने की बात को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए राम मंदिर कांग्रेस का मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, '2019 चुनाव में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और लोगों की आम समस्याएं बड़े मुद्दे होंगे, राम मंदिर हमारे एजेंडे में नहीं है.'

वैसे भले ही राहुल गांधी ने राम मंदिर को बड़ा मुद्दा मानने से इनकार कर दिया है लेकिन वो राफेल डील मुद्दे को बरकरार रखने के मूड में दिख रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर आक्रामक अंदाज में अपने सवाल दोहराए और मोदी सरकार पर भी हमला किया. राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर गाली देने का आरोप भी लगा दिया. राहुल गांधी ने कहा, 'अरुण जेटली ने लंबा भाषण दिया, मुझे गाली दी लेकिन मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया.'

पीएम मोदी को लोकसभा में बहस की चुनौती देने वाले राहुल ने कहा कि पीएम मोदी राफेल पर चर्चा से भाग रहे हैं. इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने भी पीएम पर राफेल घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश का आरोप लगाया था. वहीं कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने गलत हलफनामा पेश किया है.