नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का शुक्रवार को अयोध्या मुद्दे पर बयान आया है। फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि मुझे विश्वास है कि अयोध्या मुद्दे को बातचीत से हल किया जा सकता है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस (अयोध्या) मुद्दे पर बातचीत होनी चाहिए, और इसे बैठकर लोगों द्वारा हल किया जाना चाहिए।

इस मुद्दे को कार्ट में क्यों घसीटा? मुझे विश्वास है कि इस मद्दे को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है। भागवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं है बल्कि पूरी दुनिया के हैं।

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि भगवान राम से किसो को बैर नहीं है न होनी चाहिए। कोशिश करनी चाहिए सुरझाने की और बनाने की। जिस दिन ये हो जाएगा मैं भी एक पत्थर लगाने जाऊंगा। जल्दी समाधान होना चाहिए।

बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद को लेकर सुनवाई की गई। कोर्ट ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए आगे की तारीख तय कर दी है। कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 10 जनवरी को होगी।