नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम आदमी को नए साल का तोहफा दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 31 दिसंबर को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमतों में 120.50 रुपये की कटौती की है. वहीं सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम 5.91 रुपये घटे हैं. नई कीमतें 1 जनवरी 2019 से लागू होंगी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत घटने से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में गिरावट आई. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूत स्थिति की वजह से कुकिंग गैस की कीमतें घटी हैं. नई दरें सोमवार आधी रात से लागू होंगी.