श्रेणियाँ: राजनीति

राजस्थान में मंत्रालयों का बंटवारा

गृह और वित्त सहित गहलोत ने नौ और सचिन पायलट को मिले पांच विभाग

नई दिल्ली: राजस्‍थान सरकार के मंत्रियों में देर रात मंत्रालयों (विभागों) का बंटवारा किया गया, जिसमें मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त, आबकारी, गृह, जीएडी सहित 9 विभाग अपने पास रखे. वहीं डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट को पीडब्‍ल्‍यूडी और ग्रामीण विकास सहित 5 विभाग दिए गए. जबकि वरिष्‍ठ मंत्रियों बीडी कल्ला को ऊर्जा, शांति धारीवाल को यूडीएच, रघु शर्मा को चिकित्सा, प्रतापसिंह खाचरियावास को परिवहन सौंपा गया है.

इसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया को खान, परसादीलाल मीणा को उद्योग, लालचंद कटारिया को कृषि, मास्टर भंवरलाल को सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय सौंपे गए. सभी राज्य मंत्रियों को एक दो विभागों का स्वतंत्र प्रभार भी दिया गया. रातों-रात राज्यपाल की मंजूरी लेकर कैबिनेट सचिवालय ने देर रात मंत्रियों के विभाग आवंटन के आदेश भी जारी कर दिए.

वहीं राज्य मंत्रियों में गोविंद सिंह डोटासरा को शिक्षा-प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन, देवस्थान और एकमात्र महिला मंत्री ममता भूपेश को महिला एंव बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार), जनअभियोग निराकरण, अल्पसंख्यक मामले और वक्फ़ की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

अर्जुन सिंह बामनिया को जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग राजकीय उपक्रम, भंवर सिंह भाटी को उच्च शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व उपनिवेशन कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता, सुखराम विश्नोई को वन विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य-नागरिग आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, अशोक चांदना को युवा मामले व खेल (स्वतंत्र प्रभार), कौशल-नियोजन व उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन, सैनिक कल्याण, टीकाराम जूली को श्रम विभाग (स्वतंत्र प्रभार), कारखाना व बॉयलर्स निरीक्षण (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता, इंदिरा गांधी नहर परियोजना का प्रभार सौंपा है.
Loading…

भजनलाल जाटव गृह रक्षा, नागरिक सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार), मुद्रण-लेखन सामग्री विभाग (स्वतंत्र प्रभार), कृषि विभाग, पशुपालन, मत्स्य, राजेंद्र सिंह यादव- आयोजना जनशक्ति (स्वतंत्र प्रभार), स्टेट मोटर गैराज विभाग (स्वतंत्र प्रभार), भाषा विभाग(स्वतंत्र प्रभार), सामाजिक न्याय व अधिकारिता, आपदा प्रबंधन व सहायता और डॉ. सुभाष गर्ग तकनीकी शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), संस्कृत शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य, आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई), सूचना व जनसंपर्क विभाग की जिम्‍मेदारी उठाएंगे.

यह पहला मौका है जब स्वतंत्र प्रभार वाले कुछ मंत्रियों की जगह सभी 13 राज्य मंत्रियों को ही किसी न किसी महकमे का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. मंत्रियों के विभाग आवंटित होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि सरकार तेजी से कामकाज कर पाएगी. शुक्रवार को गहलोत सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई जा सकती है.

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024