लखनऊ। ह्यूमन राइट्स मानिटरिंग फोरम द्रारा चलाये जा रहें शीतकालीन अभियान के तहत आज क्रिसमस डे पर लखनऊ के बंथरा सिकंदरपुर, झोपड़ी में रहने वालें गरीब परिवारों के 50 बच्चों को स्वेटर और बिस्किट दिया गया।

एचआरएमएफ के सचिव अमित ने बच्चों को स्वेटर देते हुए कहा कि ठंड एक आपदा जिसे गर्म कपड़ों से टाला जा सकता है। उन्होंने बच्चों के चेहरे पर खुशी देने वाले स्वेटर का सहयोग करनें वाले दानदाताओं का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया और आम जन से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़ो का सहयोग करें।

आपका दिया हुआ एक कपड़ा किसी की जिन्दगी बचा सकता है इसलिए आप लोग भी शीतकालीन अभियान में गर्म कपड़ों का सहयोग करें। आप लोग निचे दिये संस्था के पते पर सहयोग कर सकते है।
बच्चों को हाथों में नयें स्वेटर मिलने पर बच्चों के चेहरे पर जो खुशी थी उसे देखकर फोरम के साथी अमित रवि गुप्ता, जैनब, नजमुल, विनीता को भी बहुत खुशी मिली।

ह्यूमन राइट्स मानिटरिंग फोरम हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी शीतकालीन अभियान के तहत जरुरतमंद गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें गर्म कपड़ों का सहयोग करेगा।