अमेठी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी जिले के बाजार शुकुल विकास खण्ड के भटमऊ गांव स्थित यूपीडा के द्वितीय फेज के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा बनाकर युवाओं को रोज़गार दिया जाएगा। यह एक्सप्रेस वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

निर्धारित कार्यक्रम से लगभग एक घण्टे विलम्ब से हेलीकाप्टर द्वारा भटमऊ के हैलीपैड पर उतरने पर मुख्यमंत्री का राज्य मंत्री सुरेश पासी,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। यहां से सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री यूपीडा के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से मुआवजा वितरण समयबद्ध तरीके से पूरा करने और मिट्टी का काम तालाबों से ही करने के निर्देश दिए। लगभग दस मिनट अधिकारियों के साथ बैठक कर वे बाहर निकल लिए। हैलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेठी जनपद आजादी के बाद से लगातार वीवीआईपी जनपद होने के बाद भी पिछड़ा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में अमेठी का विकास होगा।