लखनऊ: कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री से आगरा के लालऊ गांव की घटना को लेकर इस्तीफा की मांग की है।

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा आगरा के लालऊ गांव में मंगलवार को मनचलों द्वारा जलाई गई 10वीं की छात्रा ने गुरुवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब मात्र 15 किमी दूर डीजीपी ओपी सिंह आगरा मंडल की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। अपराधियों के मन में कानून व्यवस्था का भय समाप्त हो गया है, खुलेआम गुण्डागर्दी हो रही है। प्रदेश में बहु-बेटियां को सुरक्षा देने में सरकार असफल साबित हो रही है।

बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली भाजपा पूरी तरह से महिलाओं के विरूद्व होने वाली हिसंा को रोकने मे नाकामयाब है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री इस्तीफा दें।