नई दिल्ली: स्मार्टफोन के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए मोबाइल बनाने वाली कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में लेनेवो ने भी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Lenovo Z5s और Lenovo Z5 Pro GT को चीन में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि Lenovo Z5 Pro GT दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 12GB RAM और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है. इसके अलावा इसमें 7nm क्वालकॉम चिप है. यह फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित लेनोवो ZUI 10 पर काम करता है.

हालांकि, इसमें आपको नॉच डिस्प्ले नहीं मिलेगा लेकिन यह फोन स्लाइडर डिजाइन के साथ आएगा. इतना ही नहीं फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक है. फिलहाल इसे ग्लोबल मार्केट में कब पेश किया जाएगा इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

अगर इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो चीन में इसकी कीमत 2,698 युआन यानी 27,700 रुपये तय की गई है, जिसमें 6GB RAM 128GB इंटरनल स्टोरेज है. वहीं इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 3,398 युआन यानी 41,100 हजार रुपये है. Lenovo Z5 Pro GT के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 4,398 युआन यानी 45,100 रुपये है.

इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है, इसके अलावा यह फोन जे़डयूआई 10.00 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करेगा. फोन में 6.39-इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है. वहीं इसके स्टोरेज क्षमता की बात करें तो कंपनी ने इसे 6GB RAM+128GB, 8GB RAM+256GB और 12GB RAM+512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है हालांकि, स्टोरेज क्षमता को 256GB तक बढ़ा सकते हैं.

वहीं Lenovo Z5 Pro GT में लगे कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 16 MP और 24 MP के साथ आएगा. इसके फ्रंट में भी डुअल कैमरा सेटअप हो, जिसमें 16MP और 8MP का कैमरा है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-fi 802.11एसी, 4G LTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट है. एंबियंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है. फोन को पावर देने के लिए 3,350 mAh की बैटरी दी गई है.