आधी टीम आउट, अभी चाहिए 175 रन, हनुमा-पंत क्रीज़ पर

पर्थ : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 326 रनों पर सिमट गई।

इसके बाद पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 283 रन बनाए। इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों की बढ़त ले ली है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। हनुमा विहारी 24 रन और ऋषभ पंत 9 रन क्रीज पर हैं। भारत अभी भी 175 रन पीछे है।

भारत की ओर से शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 3 और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 72 रन बनाए।