नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के लिए अंतिम फैसला अध्यक्ष राहुल गांधी अपने विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की राय जानने के बाद करेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया, ‘‘कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल बुधवार 11 बजे यहां प्रदेश मुख्यालय में होगी. पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक प्रस्ताव पारित करेंगे जिसके बाद पर्यवेक्षक विधायकों की व्यक्तिगत राय लेंगे.’’

अविनाश पांडे ने कहा कि विधायकों की राय से कांग्रेस के अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की शाम को पुन: बैठक होगी. मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के नाम की घोषणा दूसरी बैठक में ही की जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक में सीएलपी नेता के नाम के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे अशोक गहलोत व सचिन पायलट ने इस अवसर पर हाथ मिलाए और जीत का निशान बनाया. जयपुर पहुंचे पार्टी के पर्यवेक्षक के सी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘हम हर विधायक की व्यक्तिगत राय लेंगे और पार्टी आलाकमान को सूचना दी जाएगी. तय परंपरा के अनुसार पार्टी आलाकमान ही राज्य में नेतृत्व का फैसला करेगा.’’