चुनाव नतीजों पर अखिलेश यादव का BJP पर 'तंज'

नई दिल्ली: के सेमीफाइनल के रूप में देखे जा रहे पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजे मिलने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इन चुनावों में बीजेपी को तगड़ा झटका मिला है. बीजेपी के हाथ से राजस्थान और छत्तीसगढ़ निकल चुका है और मध्यप्रदेश में फिलहाल कांटे का मुकाबला है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने BJP के खुद के नारों को लेकर तंज कसा है. बीजेपी का नारा है 'अबकी बार मोदी सरकार'. इसे लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'अबकी बार, खो दी सरकार.' वहीं, अखिलेश यादव ने इससे पहले भी एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला था. अखिलेश ने ट्वीट किया, 'जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह….तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह.'

उधर, अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा-लो) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने भी छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के रुझानों को धर्मनिरपेक्षता की जीत करार देते हुए कहा कि यह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीधा संदेश है. यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मिल रहे नतीजे धर्मनिरपेक्ष लोगों की जीत है. भाजपा के राज में जो महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार फैला है और जिस तरह जीएसटी लगाया गया है तब से देश की जनता परेशान है.