नई दिल्ली: देश में महिलाएं मंदिरों और मजारों में लगी हजारों सालों की रोक के खिलाफ आवाज उठ रही हैं। सबरीमाला विवाद के बाद अब दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह में महिलाओं के प्रेवश को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने हजरत निजामुद्दीन दरगाह में महिलाओं के प्रेवश को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है।

इसके अलावा कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दरगाह ट्रस्ट को भी नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने आगे कहा कि वे मामले की सुनवाई से पहले सारारिमाला समीक्षा के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि अब इस मामले की सुनवाई 11 अप्रैल 2019 को होगी। तब तक कोर्ट ने दिल्ली सरकार, केंद्र और ट्रस्ट से इस मामले पर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

महिला एंट्री को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि दरगाह के बाहर हिंदी और अंग्रेजी में नोटिस लगा हुआ है कि महिलाओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है। जिसको लेकर कोर्ट सुनवाई कर रहा है।