कांग्रेसी नेता ने कहा, हैक करवाया जा रहा था ईवीएम

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रदेश की जनता चुनाव के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रही है। वहीं, दूसरी ओर लगातार ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि जगदलपुर स्ट्रांग रू में दो युवकों के प्रवेश करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही युवकों के पास से लैपटॉप बरामद किया गया है। मामले को लेकर फिर एक बार सियासी भूचाल मच गया है। कांग्रेस नेता और जगदलपुर प्रत्याशी रेखचन्द जैन ने भाजपा पर ईवीएम मशीन को हैक करवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर के महिला पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रांग रूम में दो युवक घुस आए। युवकों को स्ट्रांग रूम में देखते ही लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने रिलायंस जियो का कर्मचारी बताया है।