लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार में ट्रामा सेन्टर के लिये निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने पर लखनऊ जनविकास महासभा ने आज लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह का उनके कार्यालय में पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया। गोमतीनग स्थित एलडीए कार्यालय में उपाध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचे महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज तिवारी, अध्यक्ष एस0के0 बाजपेई और महामंत्री श्रीराम तिवारी ने क्षेत्रीय जनता की ओर से धन्यवाद भी दिया। उल्लेखनीय बीते हुये ट्रामा सेन्टर के लिये एलडीए ने निःशुल्क भूमि उपलब्ध करायी है। इस मौके पर संस्थापक संयोजक पंकज तिवारी ने बता कि लखनऊ जनविकास महासभा कई वर्षों से प्रयास कर रहा था कि ट्रामा सेंटर के लिए जानकीपुरम विस्तार निशुल्क आवंटित हो जाए जिससे यहां पर ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया जा सके तथा क्षेत्र में होने वाली आय दिन दुर्घटनाओं से लोगों के जीवन को बचाने के साथ साथ क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ भी उपलब्ध कराया जा सके, महासभा की मांग पर एलडीए ने यह कदम उठाकर जनता के हितों के लिये सराहनीय कार्य किया है। एलडीए के इस कदम के बाद महासभा ने उम्मीद जताई कि अब जल्द से जल्द इस ट्रामा सेंटर का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा जिससे कि क्षेत्र की जनता को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ कराया जा सके तथा गंभीर घटनाओं के मरीजों की जान बचाने में मदद की जा सके। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने महासभा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ के विकास में सदैव तत्पर है और उसका प्रयास है कि लखनऊ वासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जा सके।