सिलिगुड़ी: टीवीएस अपाचे ने अपाचे ओनर्स ग्रुप की पहली अन्तर्राष्ट्रीय राईड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राईड की शुरूआत पश्चिमी बंगाल के सिलिगुड़ी से हुई, 17 पुरुष एवं महिलाएं अपनी टीवीएस अपाचे मोटरसाइकलों पर सवार होकर भूटानपहुंचेंगे। राइडर 10 दिनों के अंदर 2000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। देश भर में कई सफल राईड्स पूरी करने के बाद टीवीएस अपाचे अब भारत के एओजी सदस्यों को अन्तर्राष्ट्रीय राईड्स में हिस्सा लेने का मौका दे रही है।
सिलिगुड़ी से रवाना होने के बाद, टीम सीमा पर स्थिति छोटे से शहर फुंटशोलिंग पहुंचेगी। यहां से वे भूटान की राजधानी थिम्पु की तरफ़ बढ़ेंगे, इसके बाद कुएनसेलफो दरांग में उन्हें बुद्ध की सबसे बड़ी मूर्ति देखने का अवसर मिलेगा। पांचवें दिन यह रोमांचक यात्रा भूटान की दो नदियों-मोचु और फोचु के किनारे चलते हुए पुनाखा घाटी की ओर बढ़ेगी। यात्रा के दौरान राईडरों को जिम गेसिंगये वांगाचुक नेशनल पार्क (हिमालयी कालेभालू, लाल लोमड़ी और काली गर्दन वालेसारस के लिए विख्यात) देखने का मौका मिलेगा। इसके बाद वे खूबसूरत पारो होते हुए टाइगर्सनेस्ट या टाक्टसैंगमोनेस्ट्री की ओर बढ़ेंगे।अंत में राइडर भूटान के सबसे ऊँचे मोटर पास चेलेलला तक पहुंचेगी, इस तरह टीवीएस अपाचे पर सवार होकर उनकी यह यात्रा भूटान में समाप्त होगी।