नई दिल्‍ली: इंडियन प्रीमियर लीग की दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स फ्रेंचाइजी ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है. आईपीएल के अगले सीजन में इस टीम को अब दिल्‍ली केपिटल्‍स के नाम से जाना जाएगा. टीम के नए नाम की घोषणा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में में दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक GMR ग्रुप और जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍पोर्ट्स की ओर से की गई. गौरतलब है कि IPL के साथ दिल्ली की फ्रेंचाइजी शुरुआत से ही जुड़ी हुई है, लेकिन अभी तक इसे एक बार भी आईपीएल चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है.टीम ने ट्विटर पर अपना नाम बदले जाने की जानकारी देते हुए लिखा, 'दिल्लीवासियो, दिल्ली कैपिटल्स को हैलो कहो!' इस ट्वीट के जरिए टीम ने अपने नए लोगो को भी पेश किया है. दिल्ली कैपिटल्स के लोगो में तीन टाइगर नजर आ रहे हैं.

शुरुआती सीजन में टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची थी और उसके बाद से इसके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने में आई है. उम्‍मीद की जानी चाहिए कि नाम बदलने से दिल्‍ली फ्रेंचाइजी की किस्‍मत भी बदलेगी और आईपीएल के 12वें सीजन में यह अच्‍छा प्रदर्शन में करने में कामयाब रहेगी.