दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पुस्‍तक 'गॉडमैन टू टाइकून' के प्रकाशन पर हाईकोर्ट की रोक को लेकर दायर की गई याचिका पर योग गुरु बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने याचिका पर कार्रवाई करते हुए कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आधार पर किसी जीवित व्यक्ति की प्रतिष्ठा को दांव पर नहीं लगाया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को जनवरी, 2019 में तय किया है। पुस्तक 'गॉडमैन टू टायकून' कथित रूप से बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित है।

बता दें कि रामदेव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुस्तक 'गॉडमैन टू टायकून' में आपत्‍तिजनक सामग्री होने के आधार पर इसके प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगवाई थी।