एडिलेड: चल रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन पृथ्वी शॉ डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे और गेंद उनके हाथ से छिटक गई। इस दौरान उनका शरीर का संतुलन बिगड़ गया और बाईं एड़ी में चोट लग गई। चोट की वजह से पृथ्वी वहीं गिर गए, इसके बाद टीम फीजियो पैट्रिक फरहार्ट कुछ खिलाड़ियों के सहारे उन्हें वहां से उठाकर ड्रेसिंग रूम ले गए। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट के कैच को पकड़ने की कोशिश में पृथ्वी शॉ को चोट लगी थी। चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए पहली पारी में सबसे अधिक 66 रन बनाए थे।