बहराइच, थाना रिसिया क्षेत्र के गाँव गंगापुर में अवैध शराब की भट्टिया धड़ल्ले से चलती है जो कि पुलिस की जानकारी से भी परे नहीं है और तो और अवैध शराब बनाकर क्षेत्रिय लोगों को बेचीं भी जाती है | अवैध शराब के इस कारोबार का इसी गाँव के हरीराम चौहान ने विरोध किया तो पुरे जिले के शराब माफियाओं द्धारा विरोध की चिंगारी को जड़ से खत्म करने हेतु माफियाओं के गुर्गों ने गंगापुर गाँव पर असलहों से लैस होकर 27 नवम्बर को धावा बोल दिया और हरीराम चौहान की हत्या कर दी और मृतक हरीराम की गर्भवती बहू को भी दौड़ा-दौड़ा कर बहुत मारा जो गंभीर हालत में अस्पताल में मरणासन अवस्था में भर्ती हैं, शराब माफियाओं के इस आतंकी तांडव का विरोध करने वाले ग्रामीणों को भी शराब सिंडीकेट के हथियारबंद गुंडों ने पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया लगभग 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है पुलिस के द्धारा इस घटना की लीपापोती करते हुए अभी तक अपराधियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करने व गिरफ़्तारी नहीं होने से बहराइच जनपद में इस घटना से हाहाकार मचा हुआ है, और जिलें में शराब माफियाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस के संरक्षण होने से क्षेत्रीय जनमानस में काफी आक्रोश है | घटना की जानकारी मिलते ही नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम खान अपने प्रदेश पदाधिकारीयों के साथ लखनऊ से बहराइच पहुचें व पार्टी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार एवं पुलिस अधिकारियों से मिले | श्री खान ने पुलिस को चेतावनी दी कि तुरंत अपराधियों की गिरफ़्तारी की जाये तथा शराब माफियाओं को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर रू 50 लाख का मुआवजा मृतक के परिजनों को देने के साथ मृतक की गर्भवती बहु जो मरणासन हालत में है व गंभीर रूप से घायल सभी ग्रामीणों का मुफ्त में इलाज करा कर इन सभी को भी समुचित मुआवजा देने की मांग सरकार से की | पुलिस निष्क्रियता से अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं होने पर नागरिक एकता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस व जिला प्रशासन के विरुद्ध जोरदार नारे लगाये | श्री खान ने सरकार को चेतवानी देते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्दर मृतक परिवार व घायल लोगों को मुआवजा नहीं देने पर व अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं होने की दशा में नागरिक एकता पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदेशव्यापी आन्दोलन करेंगी |