नई दिल्ली: करतारपुर साहिब के बाद पाकिस्‍तान का एक और कूटनीतिक दांव आने वाला है। दरअसल पाकिस्तानी से खबर आ रही है कि विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस साल होने वाले सार्क सम्मेलन में पीएम मोदी को न्योता भेजा जाएगा। 20 वें सार्क सम्मेलन का आयोजन इस बार पाकिस्तान में हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले हुए 19वें सार्क सम्मेलन का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना था लेकिन इसके लिए भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और भूटान ने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया था। इस वजह से इस सम्मेलन को ही रद्द कर दिया गया था। अब पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और इमरान खान के नेतृत्व में नई सरकार इस बार सभी सदस्य देशों को मनाने की कोशिश कर रही है।