कराची: पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान सरफराज को खेल के कम से कम एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ने को कहा है। जहीर ने शनिवार को एक किताब के विमोचन के मौके पर कहा, 'वह तीनों प्रारूपों में कप्तान नहीं बना रह सकता। यह दबाव उसके लिए काफी अधिक है। मुझे लगता है कि उसे खुद फैसला करना चाहिए कि वह किस प्रारूप की कप्तानी छोड़ना चाहता है।'

अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'एशियाई ब्रैडमैन' के नाम से मशहूर जहीर हाल में हृदय उपचार के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर नजर आए। पूर्व कप्तान ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि सरफराज तीनों प्रारूपों में कप्तानी और प्रदर्शन एक साथ कर सकता है। बेहतर यह होगा कि वह सिर्फ दो प्रारूपों पर ध्यान दें, इससे उसके प्रदर्शन में भी सुधार होगा।'

जहीर ने साथ ही कहा कि वह जब आईसीसी के अध्यक्ष थे तब उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से कहा था कि आईसीसी विवाद निवारण समिति के सामने बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे का मामला दायर करके उन्हें कुछ नहीं मिलेगा।