वाराणसी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रविवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि राम मंदिर भगवान राम की पावन स्थली है, इसमें किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि भगवान की नगरी में क्या होगा, ये मनुष्य थोड़े ही बताता है. कानून व्यवस्था हर जगह की अच्छी रहेगी. साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सब चाहते हैं कि राम जन्मभूमि के बारे में अच्छा हल निकले. बीजेपी ने अपने संकल्पपत्र मे इसका पहले से विचार किया है.

​डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि माननीय न्यायालय से जल्द से जल्द हल निकल जायेगा. कहीं कुछ विलम्ब होता है तो आम आदमी का सशंकित और व्याकुल होना स्वाभाविक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग चाहते हैं कि राम जन्मभूमि का प्रसंग जल्द ही अंतिम निर्णय पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्या विधिक प्रक्रिया हो सकती है ये सार्वजनिक खड़े होकर कहने का उपक्रम नहीं है.