नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के दुरुपयोग पर टिप्‍पणी करते हुए कहा है कि किसी भी मशीन का मिसयूज संभव है. ऐसे में पिछले काफी समय से ईवीएम पर उठ रहे सवाल पर सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्‍पणी काफी अहम साबित हो सकती है.

पिछले काफी समय से विपक्षीय दलों की ओर से मांग की जा रही है कि सभी चुनावों में बैलेट पेपर का इस्‍तेमाल किया जाए. हालांकि, चुनाव आयोग हर बार इस बात पर जोर देता रहा है कि उनकी मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है.

जब कभी भी ईवीएम को लेकर विवाद उठा है तब चुनाव आयोग ने सभी दलों को बुलाकर इस पर चर्चा करता है. लेकिन, हर बार चुनाव आयोग ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठे सवालों को खारिज किया है. ऐसे में आयोग के इस ताजा बयान से ईवीएम की विश्वसनीयता पर एक बार फिर से सवालों को घेरे में आ गई है.