क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा, गेट लगाने के लिए वसूले गए हजारों रुपए

लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर छह में मौजूद सरकारी कार्यालयों जल संस्थान, विद्युत उपकेन्द्र, स्कूलों और आश्रयहीन कालोनी के क्षेत्र को जोड़ने वाले आम रास्तों पर कुल लोगों ने गैरकानूनी तरीके से लोहे के गेट लगाकर बंद कर दिया। जिससे क्षेत्र के लोगों को न सिर्फ आवागमन में दिक्कतें बढ़ गयी है बल्कि घेरे गये क्षेत्र में मौजूद पार्को में अन्य क्षेत्र के बच्चों को बाहरी बताकर खेलने से रोका जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में आक्रोष बढ़ता जा रहा है। उधर क्षेत्रीय नागरिकों की षिकायत पर लक्ष्य जनकल्याण समिति ने प्रषासन से कानूनी काररवाई कर गेट खुलवाने की मांग की है। इससे पहले समिति के पदाधिकारियों ने गैरकानूनी गेट को तत्काल खुलवाने को कहा, लेकिन इस दूसरे क्षेत्रों से यहां अराजतक तत्व आते रहते है, इसलिये गेट लगवाकर क्षेत्र को घेरा गया है। मामला बढ़ता देख समिति ने एलडीए के अधिशासी अभियंता पीएस मिश्रा को एवं जानकीपुरम थाना इंचार्ज को दी और उनसे अनुरोध किया गया कि जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करते हुए गैर कानूनी गेटो को हटवाये इस दौरान समिति द्वारा जांच करने पर यह भी सामने आया कि कई लोगों को इस बात के लिए गुमराह करके हजारों रुपए वसूल कर लिए गए की यह रास्ता आम रास्ता नहीं है और उपस्थित सरकारी ऑफिस भी यहां गैरकानूनी तरीके से हैं उसको भी यहां से हटवाया जाएगा।

लक्ष्य जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एसके बाजपेई ने बताया की आम जनता के निर्बाध रूप से आवागमन के लिए इन रास्तों को सुचारू रूप से संचालित करवाने के लिए सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आक्रोशित जनता से निवेदन भी किया गया है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से कानून के अनुरूप ही अपना आक्रोश व्यक्त करें।