मारुति सुजुकी ने बुधवार को भारत में अपनी नई अर्टिगा लॉन्च कर दी है. नई अर्टिगा की शुरुआती कीमत 7.44 लाख रुपये है. यह कीमत पेट्रोल मैन्युअल के LXi मॉडल की है. वहीं, मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले टॉप पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 9.50 लाख रुपये है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 9.18 लाख रुपये है. वहीं, मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.84 लाख रुपये है. जबकि मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी का दावा है कि अपने सेगमेंट में नई अर्टिगा का माइलेज बेस्ट है. कंपनी का दावा है कि नई अर्टिगा का डीजल मॉडल 25.47 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगा. वहीं, मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला पेट्रोल मॉडल 19.34 किलोमीटर/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला मॉडल 18.69 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगा.

नई अर्टिगा पर्ल मैटेलिक, औबम रेड, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मैटेलिक ऑक्सफोर्ड ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और मैटेलिक सिल्की सिल्वर कलर में आएगी. नई अर्टिगा में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है. नई कार में ड्यूल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इमर्जेंसी स्टैबिलिटी प्रोग्राम, हिल असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं.

नई अर्टिगा में 17.8 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि Apple CarPlay, Android Auto और मिरर लिंक को सपोर्ट करता है. नई अर्टिगा में लिथियम ऑयन बैटरी के साथ प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. लिथियम-ऑयन बैटरी में स्टोर की गई एनर्जी ऐक्सेलरेशन के दौरान मदद करती है. अगर इंटीरियर के बात करें तो नई अर्टिगा के केबिन में मैपल वुड फिनिश और क्रोम एक्सेन्ट्स के साथ ड्यूल टोन इंटीरियर है. इसके अलावा, नई अर्टिगा में एयर-कूल्ड कप होल्डर, बॉटल होल्डर और हर रो में एक्सेसरी सॉकेट दिया गया है.

नई 2018 मारुति सुजुकी Ertiga में 13 फीसदी ज्यादा पावर और 6 फीसदी बेहतर टॉर्क आउटपुट के साथ नया K15 पेट्रोल इंजन दिया गया है. नई अर्टिगा में सुरक्षा और सख्ती (रिजिडटी) पर काफी जोर दिया गया है. नई अर्टिगा हर मामले में पुरानी से थोड़ी बड़ी है. नई अर्टिगा की लंबाई 99mm बढ़ी है. वहीं, इसकी चौड़ाई करीब 40mm बढ़ी है. जबकि इसकी हाइट (ऊंचाई) 5mm बढ़ी है.

मारुति सुजुकी और इसके सप्लायर्स ने नेक्स्ट जेनरेशन अर्टिगा के डिवेलपमेंट के लिए 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनवेस्टमेंट किया है. अर्टिगा को खासतौर से भारत के लिए डिजाइन किया गया था, इसे अप्रैल 2012 में लॉन्च किया गया था. अर्टिगा ने एक नया लाइफ यूटिलिटी सेगमेंट बनाया. लॉन्च के बाद से करीब 4.2 लाख अर्टिगा बिकी हैं.