फेंका मिर्ची पाउडर, टूटा चश्मा, आरोपी हिरासत में

नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है। उन पर मिर्ची पाउडर फेंका गया है। जिस आदमी ने ऐसा किया है, उसकी पहचान अनिल कुमार हिंदुस्तानी के रूप में हुई है। केजरीवाल जब लंच के लिए जा रहे थे, तभी उन पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया गया। वह सीएम पर गोली चलाने के मकसद से वहां आया था, जिसे लेकर उसने फेसबुक पोस्ट में खुला ऐलान भी किया था। बताया जाता है कि केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया है। संदिग्ध को आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पर हमले हो चुके हैं. अरविंद केजरीवाल पर साल 2016 में अक्टूबर में राजस्‍थान के बीकानेर में स्‍याही फेंका गया था.. वे यहां आम आदमी पार्टी के एक स्‍थानीय नेता की शोक सभा में शामिल होने गए थे. इतना ही नहीं, जनवरी में एक महिला ने दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम में केजरीवाल पर स्‍याही फेंक दी थी. इसके चलते दिल्‍ली सरकार ने दिल्‍ली पुलिस पर अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में कमी रखने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था.