नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में कहा है कि वह हर साल एक लाख गाय बांटेगी। इस बात को लेकर सोमवार को AIMIM प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर साल एक लाख गाय बांटने का निर्णय लिया है। क्या वो मुझे एक गाय बांटेंगे। मैं वादा करता हूं कि अगर उन्होंने मुझे एक गाय दी तो मैं पूरे सम्मान के साथ उसकी सेवा करुंगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या वो मुझे गाय देंगे। यह सोचने वाली बात है।

बीजेपी के चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष एनवीएसएस प्रभाकर ने शनिवार को कहा था कि गांवों में त्योहारों और अन्य अवसरों पर उन लोगों को गाय बांटी जाएगी जो इसकी मांग करेंगे। उन्होंने घोषणापत्र का हवाला देते हुए कहा कि अगर हम विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करते हैं तो हर साल 1 लाख गाय जरूरतमंदों की दी जाएंगी।