मुंबई: महिन्द्रा ट्रक एंड बस (एमटीबी)ने एचसीवी ट्रकों की नई श्रृंखला ब्लैज़ो X की पेशकश की है। यह इसके लोकप्रिय ब्लैज़ो ट्रक्स का उन्‍नत रूप है। ब्लैज़ो एक्स का माइलेज ब्लैज़ो से अधिक है, इसलिये यह ईंधन की बढ़ती कीमतों से परेशान ट्रांसपोर्टर्स की समस्‍याओं को दूर करने में कारगर होगा और यह ‘अधिक माइलेज पाओं या ट्रक वापस करो’ की अनूठी एवं बेजोड़ माइलेज गारंटी देता है।

नये ब्लैज़ो एक्स में कई सुधार किये गये हैं- वाहन के एयर मैनेजमेन्ट सिस्टम में बेहतर क्षमता, रोलिंग कैरेक्टरिस्टिक्स और वाहन के रोटैटिंग पार्ट्स, आदि। दरअसल, ईंधन ट्रांसपोर्टर्स की परिचालन लागत का महत्वपूर्ण भाग है और ब्लैज़ो एक्स ऐसे समय पर लॉन्च हुआ है, जब ईंधन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। नई ब्लैज़ो एक्स सीरीज सभी प्लेटफॉर्म्स में उपलब्ध होगी, जैसे हाउलेज, ट्रैक्टर-ट्रेलर और टिपर और इसमें ब्लैज़ो की बेहद सफल फ्यूलस्मार्ट टेक्नोलॉजी मौजूद है।

कंपनी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 3800 कि.मी. लंबी पट्टी पर अपने नॉर्थ-साउथ सर्विस कॉरिडोर की स्थापना की घोषणा भी की है। इसमें प्रत्येक 100 कि.मी. पर 41 सर्विस टचपॉइंट होंगे, जो 4 घंटे में सर्विस की गारंटी देते हैं, अन्यथा विलंब के प्रत्येक घंटे पर 500 रू. का मुआवजा मिलेगा। मुंबई-दिल्ली सर्विस कॉरिडोर के बाद यह दूसरा ऐसा कॉरिडोर है, जो ट्रकों की लगभग 30 प्रतिशत आवाजाही के लिये सेवा प्रदान करता है।

इस अवसर पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड में ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसिडेन्ट राजन वढेरा ने कहा, ‘‘ब्लैज़ो ने अपने लॉन्च से ही कई मोर्चों पर महिन्द्रा की उन्नत क्षमता प्रस्तुत की है, चाहे परिमाण हो या बाजार में हिस्सेदारी, या उद्योग में प्रथम गारंटी, जिससे व्यवसाय की नींव रखी गई। आज हमने एचसीवी ट्रकों की ब्लैज़ो एक्स श्रृंखला लॉन्च की है और हमने ‘हर चीज़ गारंटी के साथ’ के ग्राहक वैल्‍यू प्रस्‍ताव को और बेहतर बनाया है। हम प्रदर्शन और आय के मामले में उच्च मापदंड निर्मित करेंगे।’’

श्री वढेरा ने आगे कहा, ‘‘ईंधन के बढ़ते दामों को देखते हुए यह ब्लैज़ो एक्स की प्रस्तुति का सही समय है, क्योंकि इसमें अतिरिक्त माइलेज का लाभ है। मुझे पक्का विश्वास है कि ब्लैज़ो एक्स से महिन्द्रा में हमारे ग्राहकों का यह विश्वास बढ़ेगा कि हम श्रेणी में अग्रणी उत्पादों के निर्माण की क्षमता रखते हैं और भारतीय वाणिज्यिक वाहन उद्योग के लिये उच्च मानक स्थापित करते हैं।’’

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के महिन्द्रा ट्रक एंड बस डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद सहाय ने कहा, ‘‘ब्लैज़ो एक्स के लॉन्च से बाजार में हमारी स्थिति और मजबूत होगी। भारत की सड़कों पर 21,000 ब्लैज़ो ट्रक दौड़ रहे हैं, एचसीवी की हमारी ब्लैज़ो श्रृंखला महत्वपूर्ण सेंगमेंट्स में पसंद की गई है, जैसे कार कैरियर्स, टैंकर्स, सीमेंट बल्कर्स और कोयला उद्योग, क्योंकि यह मूल्य का सर्वश्रेष्ठ महत्व प्रदान करती है, य‍ह माइलेज में उत्तम है और इसके स्वामित्व की लागत कम है। आज एमटीबी भारतीय सीवी बाजार की एक बड़ी शक्ति बनने के मार्ग पर है, कुछ सेगमेंट्स और बाजारों में हम नंबर 3 पर हैं। हम समूचे एचसीवी सेगमेंट में नंबर 3 बनना चाहते हैं।’’

ब्लैज़ो जैसे मॉडर्न ट्रक्स की हिस्‍सेदारी में बढ़त हुई है, क्योंकि इनका पॉवर टू वेट रेशियो उच्च है, एग्रीगेट्स बेहतर हैं और केबिन आरामदायक हैं। आगे चलकर अधिक से अधिक मॉडर्न ट्रक सड़कों पर दिखाई देंगे, क्योंकि नये एक्सल लोडिंग नियमों को देखते हुए यह अतिरिक्त भार वहन करने में सक्षम हैं। जीएसटी के युग में यह तेजी से ट्रिप पूरी करते हैं और ईंधन की बचत करते हैं तथा इनके रख-रखाव की लागत कम है।