लखनऊ: जहां एक ओर उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामों से वर्दी को दागदार कर रही है और आए दिन थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों के साथ बुरे बर्ताव की घटनाएं अखबारों की सुर्खियों में छाई रहती हैं वहीं पुलिस में कई ऐसे भी लोग हैं जो मानवता की मिसाल कायम करके पुलिस की छवि जनता में अच्छी बनाने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों में लखनऊ जनपद में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश चन्द्र मिश्र का नाम शुमार होता है। जब उन्हें ‘एक कोशिश ऐसी भी’ सामाजिक संस्था की वर्षा वर्मा और दिव्य सेवा फाउंडेशन के दीपक महाजन से पता चला कि बारह साल के कक्षा आठ में पढ़ने वाले आयुष सिन्हा बेहद गरीबी के चलते स्कूल आने जाने में असमर्थ है और उसे पढ़ाई पूरी करने के लिए एक साइकिल की आवश्यकता है तो राकेश चन्द्र मिश्रा ने उन्हें आज एक नई साइकिल दिलाकर सराहनीय कार्य किया।

अमीनाबाद इंटर कालेज में पढ़ने वाले आयुष के पिता रत्नाकर सिन्हा को पैर में चोट लगने के कारण कमाने में असमर्थ हो गए। एक बेटी और बेटे की पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं था। जिसके कारण उन्हें अपने बेटे को स्कूल भेजने के लिए एक साइकिल की बहुत आवश्यकता थी। उनकी इस बात को सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा वर्मा और दीपक महाजन ने अपने फेसबुक अकांउट पर डाला जिसे पढ़कर पुलिस में सब इंस्पेक्टर राकेश चन्द्र मिश्र ने उनकी सहायता के लिए कहा और आज उन्हें अग्रवाल साइकिल स्टोर विकासनगर से एक नई साइकिल देकर मानवता की मिसाल कायम की। उनके इस कदम से आयुष को आगे पढ़ाई करने में बहुत मदद मिलेगी जिससे वह अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से चला सकता है। राकेश चन्द्र मिश्र की मदद पाकर रत्नाकर सिन्हा और उनकी पत्नि ने राकेश चन्द्र मिश्र को दिल से दुआएं देते हुए उनका धन्यवाद दिया। राकेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि उन्हें समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना अच्छा लगता है और रिटायरमेंट होने के बाद वह अपना पूरी जीवन सामाजिक कार्यो में लगा देंगे। इस मौके पर दीपक महाजन, ममता सिंह चैहान, मुकेश मिश्र, अमित और कृष्णा भी मौजूद रहे।