अरविंद केजरीवाल ने किया सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन

नई दिल्ली: घोषणा के 14 साल बाद आखिरकार राजधानी दिल्ली में यमुना पर बने बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन हो गया है। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी थे। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, 'दोस्तों, देश की जनता को अब तय करना होगा कि अच्छे पुलों की जरूरत है या मूर्तियों की।' उन्होंने कहा, 'अबकी जो भी पार्टी वोट मांगने आए, उससे ये पूछना की उसने कितने अस्पताल बनाए, कितने स्कूल बनाए, कितने पुल बनाए।'

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'जिस दिल्ली को हम इंडिया गेट के लिए जानते हैं, कुतुब मीनार के लिए जानते हैं। अब देश दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिग्नेचर ब्रिज के लिए भी जानेगा।'

सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी यहां बिना निमंत्रण के पहुंचे और इस दौरान उनकी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस से झड़प हो गई।

तिवारी ने कहा, 'पुलिस के जिन लोगों ने मुझसे धक्का-मुक्की की है, उनकी शिनाख्त हो गई है। मैं इन सबको पहचान चुका हूं और 4 दिन में इनको बता दूंगा कि पुलिस क्या होती है।'