नई दिल्ली: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान ने मंगलवार को कहा कि वाशिंगटन पोस्ट के सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश थी।
एर्दोगन ने कहा कि अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या बेहद निर्मम और दुष्कर्मपूर्ण, हिंसक हत्या थी।
जमाल खशोगी के लापता होने के बाद की और पहले की घटनाओं का विवरण देते हुए एर्दोगन ने कहा कि इस बात के मजबूत साबुत मिले हैं कि ये कोई क्षणिक मुद्दा नहीं था।

एर्दोगन ने कहा कि खशोगी की हत्या सऊदी दूतावास में जो कुछ हुआ उसका एक क्षणिक परिणाम नहीं था, बल्कि एक योजनाबद्ध साजिश का नतीजा था।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास में पत्रकार जमला खशोगी की हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद सऊदी अरब कई दिनों तक मीडिया से झूठ बोलाता रहा कि पत्रकार जमाल खशोगी गायब हो गए हैं।
हालांकि बाद में अमेरिका से बढ़ते दबाव के बाद सऊदी ने कबूल कर लिया था कि खशोगी की हत्या सऊदी दूतावास में ही हुई थी।