नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि देश का पूरा ढांचा आर्थिक आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम कर रहा है. मेहुल चौकसी के घोटाले से जुड़े सारे काग़ज़ात वित्त मंत्रालय, SFIO और सबको 2015 में फारवर्ड कर दी गई थी. वित्तमंत्री की बेटी सोनाली जेटली और उनके दामाद को मेहुल चौकसी की फ़र्म ने हायर किया. बाद में इन लोगों ने पैसे ये कहते हुए लौटा दिये कि हमने इनका कोई काम नहीं किया. यह राशि 24 लाख रुपये हमारे पास बैंक स्टेटमेंट है जिस खाते से पैसे वापस आए हैं. उन्होंने कहा कि सबको पता था कि मेहुल चौकसी भागने वाला है. बैंक स्टेटमेंट है जिस खाते से पैसे वापस आए.

मेहुल चौकसी के भागने के बाद फर्म ने पैसे लौटाए .सचिन पायलट ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि किस बिनाह पर वित्त मंत्री की बेटी और दामाद के लॉ फ़र्म को हायर किया गया था. दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता राजीव सातव ने कहा कि पूरे मामले में मेहुल चौकसी और वित्त मंत्री के बेटी-दामाद की मिलीभगत थी. 24 लाख खाते में जमा करना क्या वित्त मंत्री को पता था? किसलिये ये पैसा दिया गया? क्या भागने में मदद के लिए? बाद में ये पैसा सरकार को वापस क्यों नहीं किया गया? क्यों मेहुल और नीरव को वापस किया? पीएम से सवाल है कि क्यों नहीं वित्त मंत्री से इस्तीफा लेते हैं.