नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के नगर निकाय चुनाव में लेह-लद्दाख इलाके में भाजपा का खाता भी नहीं खुल सका। कुल 26 वार्ड में से कांग्रेस ने लेह में 13 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने छह सीटें जीती हैं। कारगिल जिले में भी कांग्रेस ने पांच सीटें जीती हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, कश्मीर डिवीजन के कुल 208 वार्ड में से 70 पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत हुई है, जबकि 53 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं। भाजपा को 21 सीटों पर जीत मिली है। जनता दल यूनाइटेड ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की है। उधर, जम्मू रेंज में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया है। चुनाव आयोग के अधिकारी के मुताबिक, जम्मू निगम बोर्ड के चुनावों में कुल 75 वार्ड में से 43 पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत हुई है जबकि 14 पर कांग्रेस और 18 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। जम्मू के निगम कमेटी के सात वार्डों में से चार पर कांग्रेस, दो पर भाजपा और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है।

श्रीनगर नगर निकाय चुनाव में 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है जबकि आठ सीट पर कांग्रेस और तीन पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत हुई है। भदरवाह नगर निकाय सीट पर कांग्रेस छट सीटें, भाजपा तीन और निर्दलीयों ने चार सीटें जीते हैं। कठुआ और हीरानगर में भाजपा 13 सीट जीत चुकी है। कांग्रेस आठ और निर्दलीय सात वार्ड जीत चुके हैं। बनिहाल में कांग्रेस सभी सातों सीट जीत चुकी है। घाटी में अधिकतर वार्डो में जीत का अंतर बहुत कम है। कुछ उम्मीदवार तीन से 10 वोटों से जीते हैं। गांदरबल के 17 वार्डो में से 13 वार्ड निर्दलीयों ने जीते हैं जबकि कांग्रेस और भाजपा दो-दो जीते हैं। उड़ी में कांग्रेस के उम्मीदवार छह सीटें जीते हैं जबकि निर्दलीय 13 वाडरें में से सात वार्ड जीत चुके हैं।