2019 के अंत तक अपनी चेन में 4000 से अधिक कमरे शामिल करने की योजना

लखनऊ: होटल चेन ओयो ने लखनऊ में तेज़ी से विस्तार किया है, शहर में ओयो की बुकिंग्स में ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्तमान में लखनऊ में ओयो के 120 होटलों में 2,000 से अधिक एक्सक्लुज़िव कमरे हैं जो यात्रियों को किफ़ायती और गुणवत्तापूर्ण अकाॅमोडेशन सेवाएं प्रदान करते हैं। ओयो ने लखनऊ के लिए उग्र विस्तार योजनाएं तैयार की हैं, 2019 के अंत तक शहर में 4,000 और कमरे शामिल करने की योजना बनाई है।

इस परफोर्मेन्स पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए अमित प्रकाश, हब हैड, ओयो- लखनऊ ने कहा ‘‘हमें लखनऊ से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ओयो में हम होटल मालिकों के साथ मिलकर काम करते हैं, और उन्हें प्राॅपर्टी के अपग्रेडेशन से लेकर राजस्व प्रबंधन, होटल प्रबंधन, स्टाफ प्रशिक्षण, आॅनलाईन एवं आॅफलाईन चैनलों के माध्यम से मार्केटिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन तक सभी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं, ताकि वे उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान कर सकें, साथ ही उनकी अपनी आॅक्यूपेन्सी और मुनाफ़ा भी बढ़े। लखनऊ में हम 120 से अधिक होटल चलाते हैं, जहां औसतन 70-75 फीसदी आॅक्यूपेन्सी दर्ज की गई है। ओयो के साथ जुड़ने के बाद इन होटलों की आॅक्यूपेन्सी 25-30 फीसदी तक बढ़ी है। यह लखनऊ में हमारी सफलता को दर्शाता है। हमने शहर में अपने विस्तार की योजना बनाई है, 2019 के अंत तक हम शहर में 4000 नए कमरे शामिल करेंगे।’’

लखनऊ शहर में गोमती नगर, आलमबाग, इंदिरा नगर और अलीगंज ऐसी लोकेशन्स हैं, जहां ओयो को पर्यटकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। शहर में कारोबार की दृष्टि से आने वाले आगंतुकों की संख्या बहुत अधिक है। दिल्ली, चण्डीगढ़, नोएडा, वाराणसी, अलाहाबाद, कानपुर, पटना और आगरा से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। लखनऊ के होटल जैसे ओयो 8393 होटल पार्क एवेन्यू और ओयो फ्लैगशिप 190 गोमती नगर में ओयो के साथ जुड़ने के बाद आॅक्यूपेन्सी 85 फीसदी तक बढ़ गई है।

अमित ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि ओयो उत्तरप्रदेश में छोटे एवं बजट होटलों केे आधुनिकीकरण में अग्रणी रही है। ‘‘जून 2015 में लाॅन्च के बाद लखनऊ में ओयो तेज़ी से विकसित हुई है। हम शहर में इसी गति से विस्तार जारी रखेंगे और 2019 के अंत तक शहर में 4000 और कमरे शामिल करेंगे। हम आने वाले महीनों में ओयो के मिड-मार्केट पेशकश प्रस्तुत करेंगे।’’

ओयो आध्णुनिक तकनीक और संचालनात्मक दक्षता का इस्तेमाल करते हुए उपभोक्ताओं और होटल मालिकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदोन करती है। इससे जहां एक ओर होटल मलिकों का मुनाफ़ा बढ़ता है, वहीं उपभोक्ता भी बेहतर सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी शहर में छोटे उद्यमियों को कारोबार और रोज़गार के नए अवसर भी प्रदान किए हैं।

इस मौके पर श्री सतीश सिंह, ओयो 8393 होटल पार्क एवेन्यू ने कहा, ‘‘ओयो के साथ जुड़ने के बाद मेरा कारोबार तेज़ी से बढ़ा है। मैंने दो साल पहले एक होटल से ओयो के साथ अपनी यात्रा शुरू की और आज मेरे दोनों होटल ओयो के साथ जुड़े हुए हैं। मेरे होटलों में आॅक्यूपेन्सी लगभग 40 फीसदी तक बढ़ गई है। स्टाॅफ को ओयो द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है,