लखनऊ । महिला विद्यालय डिग्री कालेज के मानव शास्त्र विभाग द्वारा THE WORLD OF ANTHROPOLOGIST विषय पर एक ‘‘दो दिवसीय प्रदर्शनी’’ का आयोजन विभागाध्यक्षा डाॅ0 शोभना नागर के कुशल मार्ग दर्शन में बी0 ए0 एवं बी0 एस0 सी0 तृतीय वर्ष की छात्राओं किया गया। इस अवसर पर मानव विज्ञान की विभिन्न शाखाओं – सामाजिक सांस्कृतिक मानव शास्त्र, पुरातात्विक मानव शास्त्र, शारीरिक मानव शास्त्र एवं भाषायी मानव शास्त्र के मानव वैज्ञानिकों को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अपने पाठयक्रम से सम्बंधित साक्षात्कार अनुसूची के लिये विभिन्न सामाजिक तथा स्वास्थ्य सम्बंधी विषयों को पोस्टर के द्वारा प्रदर्शित किया गया।

आज समापन के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय से एवं लखनऊ विश्व विद्यालय से सम्बद्ध विद्यालयों के मानव शास्त्र विभाग के शिक्षक, शिक्षिकायें एवं छात्रायें उपस्थित रही जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय से श्री पारिजात नागर एवं श्री दुर्गा प्रसाद, नारी शिक्षा निकेतन पी0जी0 कालेज से डा0 विभा अग्निहोत्री तथा अवध गल्र्स डिग्री कालेज से डा0 नीतू अग्रवाल एवं डाॅ0 माॅली श्री शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। सभी के द्वारा उक्त कार्यक्रम की सराहना की गयी एवं छात्राओं द्वारा किये गये प्रयासों का अभिनन्दन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में साक्षात्कार अनूसूची से सम्बंधित पोस्टर प्रर्दशनी में सृष्टि वर्मा ने प्रथम, शालीना गौतम ने द्वितीय तथा रिन्की शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मीनल बाजपेई, रेखा यादव, तथा अलंकृति प्रजापति ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया।