श्रेणियाँ: राजनीति

इन तीन राज्यों में लोकसभा की 19 सीटें गँवा सकती है भाजपा: सर्वे

नई दिल्ली: अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाऊ’ के तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में विधान सभा के साथ-साथ लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव पूर्व कराये गए सर्वे में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में करीब एक तिहाई सीटों का नुकसान हो सकता है। सर्वे के मुताबिक तीनों राज्यों की कुल 65 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 43 पर जीत मिल सकती है जबकि कांग्रेस 22 सीटों पर जीत सकती है। साल 2014 में बीजेपी इन 65 सीटों में 62 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस मात्र तीन सीट ही जीत सकी थी। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को कुल 19 सीटों का नुकसान हो सकता है। यानी इतनी सीटों का कांग्रेस को फायदा हो सकता है। बता दें कि इन तीनों राज्यों में अभी बीजेपी की सरकार है।

‘टाइम्स नाऊ’ के सर्वे वाररूम स्ट्रेटजी के मुताबिक लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में से 21 पर बीजेपी की जीत हो सकती है जबकि 8 पर कांग्रेस की जीत हो सकती है। कुछ दिनों पहले एबीपी-सी वोटर के सर्वे में कहा गया था कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को 23 और कांग्रेस को 6 लोकसभा सीटों पर जीत मिल सकती है। पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक बीजेपी के खाते 22 और कांग्रेस के खाते में सात सीटें जा सकती हैं। बता दें कि साल 2014 के चुनावों में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 27 और कांग्रेस को मात्र दो सीटें मिली थीं।

छत्तीसगढ़ में वाररूम स्ट्रेटजी सर्वे के मुताबिक बीजेपी को कुल आठ सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को तीन सीटें मिल सकती है। वहां लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। एबीपी-सी वोटर सर्वे में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 9 और कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती हैं। साल 2014 में यहां से बीजेपी ने कुल 10 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस को मात्र एक सीट पर ही जीत मिल सकी थी।

वाररूम स्ट्रेटजी सर्वे के मुताबिक राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 11 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। राज्य में कुल 25 सीटें हैं और 2014 में सभी पर बीजेपी की जीत हुई थी। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 14 और कांग्रेस की 11 सीटों पर जीत हो सकती है। एबीपी-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 18 और कांग्रेस को सात सीटें मिल सकती हैं, जबकि पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक बीजेपी को 16 और कांग्रेस को 9 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के हिस्से में एक भी सीट नहीं जाने का अनुमान जताया गया है। इन तीनों राज्यों में विधान सभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024