गुड़गांव: लक्ष्य की गुडगाँव टीम ने "लक्ष्य गांव गांव की ओर" अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन हरियाणा के जिला गुडगाँव के गांव घंघौला में किया |

लक्ष्य कमांडर कविता जाटव ने कहा कि बहुजन समाज को अपनी वोट की कीमत समझनी होगी और उसका सही इस्तेमाल करना होगा तभी जाकर दुर्दशा का अंत हो सकता है | उन्होंने कहा कि यह वोट का अधिकार बहुजन समाज को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयास से ही मिला और उन्होंने सलाह भी दी थी की बहुजन समाज इस वोट के अधिकार को अपने हित में हथियार के रूप में करे |

लक्ष्य के गुडगाँव मंडल प्रभारी नेत्रपाल ने युवाओ को आवाहन करते हुए कहा कि वो दूषित मानशिकता वाले लोगो के चक्कर में न आये और उनके हाथ की कटपुतली न बने | बहुजन समाज के युवाओ को अपने स्वाभिमान को समझना होगा | उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते है वैसेवैसे दूषित मानशिकता वाले लोग दलित समाज के नेताओ के माध्यम से तरह तरह से गुमराह करते है और वोट लेकर दिखाई तक नहीं देते है | उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है की इन स्वार्थी नेताओ का बहिष्कार करे |

लक्ष्य के पलवल जिला कमांडर पवन छोकर ने कहा कि किसी भी समाज की एक मजबूत कड़ी उसका युवा होता है और अगर युवा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होता है तो उस समाज के लोग अपने मौलिक अधकारो के लिए संघर्ष करते रहते है और जिस समाज के युवा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होते है उस समाज के लोग उच्च स्तरीय जीवन जीते है | उन्होंने बहुजन समाज से आवाहन करते हुए कहा कि आओ मिलकर अपने अधिकारों के लिए एकजुट होएं |

लक्ष्य के फरीदाबाद जिला के उप-कमांडर धर्मेंद्र (बिट्टू) ने देश भर में लक्ष्य के बढ़ते कदम पर विस्तार से चर्चा की तथा लोगो को बताया की कैसे लक्ष्य की टीमें सामाजिक जागरूकता कर रही है | उन्होंने संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की |

लक्ष्य कमांडर दौलत बौद्ध ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओ पर चर्चा की और बताया कि बहुजन समाज के लोगो का विकास केवल बुद्ध द्वारा बताये गए मार्ग से ही सम्भव है क्योकि वहाँ पर ऊंचनीच, अंधविस्वाश जैसी बीमारी नहीं है जोकि मानव के विकास में एक बड़ा रोड़ा है |

लक्ष्य कमांडर नेम सिंह, शिव लाल व् हरीश ने सभी लोगो का धन्यवाद किया और पलवल जिले में लक्ष्य को और मजबूत करने का आहवान किया | उन्होंने कहा कि जल्द ही पलवल के प्रत्येक गांव में लक्ष्य का गठन कर लिया जायेगा |