अब फर्रुखाबाद में दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर की सीमा पर हुल्लापुर के पास एक दरोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर हत्या कर ली। मृतक दरोगा तार बाबू तरुण ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को तीन गोलियां मारी। तार बाबू केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप को स्कॉर्ट करने के लिए अपने जिले की सीमा पर गए हुए थे।

तार बाबू मूल रूप से फिरोजाबाद जिले के नगला सोना गांव के निवासी थे और तीन दिन पहले ही कानपुर नगर से तबादले पर फर्रुखाबाद पहुंचे थे। साथ में गए सिपाहियों ने बताया वह लोग मंत्री के काफिले का इंतजार कर रहे थे। दरोगा कुर्सी पर बैठ कर फोन से किसी से बात कर रहे थे। बात करते-करते वह उठे और एक दुकान के पीछे गए, जहां से कुछ देर बाद गोलियां चलने की आवाज आई। भाग कर देखा तो तार बाबू खून से लथपथ जमीन पर तड़प रहे थे। उनको तुरंत लोहिया अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोलियां उन्होंने कनपटी और सीने में रिवाल्वर सटा कर मारीं। दरोगा के गोली मारने की सूचना पर एसपी और दूसरे अफसर तुरंत अस्पताल पहुंचे और सिपाहियों से पूरी जानकारी ली। फोन पर किससे बात कर रहे थे इसकी जानकारी की जा रही है।