लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद सहारनपुर में पी0एन0टी0 सेण्टर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहारनपुर मण्डल प्रदेश का पहला ऐसा मण्डल है, जिसके सभी जनपद खुले में शौच से मुक्त (ओ0डी0एफ0) घोषित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ओ0डी0एफ0 के अन्तर्गत 02 लाख 73 हजार से अधिक इज्जत घर बनाकर पूरे प्रदेश में सहारनपुर मण्डल ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, सशक्त भारत मिशन का आधार है। पहले मात्र 23 प्रतिशत लोगांे के पास शौचालय थे। अब 99 प्रतिशत तक उत्तर प्रदेश ओ0डी0एफ0 हो चुका है। वर्तमान सरकार का भरपूर प्रयास है कि 02 अक्टूबर, 2018 को प्रदेश के अधिकतर जनपद ओ0डी0एफ0 घोषित हो जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सहारनपुर मण्डल ने ओ0डी0एफ0 होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

मुख्यमंत्री ने अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को उत्तर प्रदेश कोआॅपरेटिव बैंक लि0 की ओर से 3 लाख 57 हजार 967 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया गया।