नई दिल्ली: लड़ाकू विमान राफेल खरीद मामले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच शुरू हुई जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल सौदे के बारे में केवल फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी को ही जानकारी थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जब इस नई राफेल डील की घोषणा की, तो देश के किसी भी नेता को इसकी जानकारी नहीं थी. सिब्बल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस नई डील के बारे में मनोहर पर्रिकर, निर्मला सीतारमण और अरुण जेटली को भी कोई जानकारी नहीं थी. इस डील के बारे में केवल दो लोग ही जानते थे, वो- पीएम मोदी और ओलांद थे.

सिब्बल ने कहा कि 8 अप्रैल, 2018 को देश के विदेश सचिव ने पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा से पहले कहा था कि राफेल सौदे को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है. वहीं, पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के समय 36 राफेल विमानों के खरीद की घोषणा कर दी थी, जबकि किसी को भी इसके बारे में पता नहीं था.