नई दिल्ली: गोवा की मनोहर पर्रिकर कैबिनेट में सोमवार को फेरबदल हुआ. कुछ दिनों से बीमार चल रहे मंत्री फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकईकर को कैबिनेट से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह बीजेपी विधायक नीलेश कैबराल और मिलिंद नाईक को जगह दी गई है. दोनों नेता सोमवार शाम को मंत्रीपद की शपथ लेंगे.

बताया जा रहा है कि फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकईकर पिछले कुछ समय से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. शहर विकास मंत्री डिसूजा और बिजली मंत्री मडकईकर को ऐसे वक्त में कैबिनेट से बाहर किया गया है, जब मुख्यमंत्री पर्रिकर खुद दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे हैं. हालांकि, उनकी कुर्सी पर कोई खतरा नहीं है.

रविवार को ही गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की खराब सेहत के चलते नए मुख्यमंत्री के चेहरे की अटकलों पर विराम लग गया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘गोवा प्रदेश भाजपा की कोर टीम के साथ चर्चा कर यह निर्णय लिया गया है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ही गोवा सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे.’